Monday, May 21, 2018

windows 10 में डाटा चोरी से है परेशान

onkar
हेलो दोस्तों , आखिर बोहोत दिनों के बाद मै फिर से आपके लिए लेकर आया हु एक और नई चीज़।

दोस्तों आजकल हमारे पास जितने भी लैपटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल हो रहे है हम सभी  विंडो के लेटेस्ट version को use  कर रहे है , क्या कभी अपने महसूस किया है इस version में डाटा चोरी का अगर हा तो फिर मेरी ये पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है।
चलिए अब हम आपको बताने जा रहे की कैसे आप 10 में डाटा खफत या डाटा अपने आप लॉस हो जाने के इस प्रॉब्लम से निपट सकते है।


विंडोज 10 में एक मीट्रिक इंटरनेट कनेक्शन कैसे सेट करें ?

स्टार्ट मेनू खोलें और सेटिंग्स का चयन करें।


नेटवर्क और इंटरनेट लिंक पर क्लिक करें।



साइडबार से वाई-फाई का चयन करें।



अपने मौजूदा कनेक्शन के तहत ज्ञात नेटवर्क लिंक प्रबंधित करें पर क्लिक करें।
उस नेटवर्क का चयन करें जिसका आप वर्तमान में उपलब्ध लोगों की सूची से उपयोग कर रहे हैं।

properties पर क्लिक करें।


                               Metered connection section ढूंढें और स्विच को चालू पर टॉगल करें।

बस इतना करने के बाद कंप्यूटर को एक बार रीस्टार्ट कर ले।










No comments:

Post a Comment

windows 10 में डाटा चोरी से है परेशान

onkar हेलो दोस्तों , आखिर बोहोत दिनों के बाद मै फिर से आपके लिए लेकर आया हु एक और नई चीज़। दोस्तों आजकल हमारे पास जितने भी लैपटॉप कंप्...