Thursday, March 1, 2018

अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो जानिए कुछ खास बाते

अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो जानिए कुछ खास बाते

   हेलो दोस्तों
          मेरा नाम ओंकार है ,और मैं एक कंप्यूटर  हार्डवेयर इंजीनियर हूँ। हर रोज मैं कंप्यूटर और लैपटॉप की कई प्रोब्लेम्स को देखता हूँ कॉस्टमर्स को परेशान होते पैसे खर्च करते हुए ,देखता हूँ। लैपटॉप आज की हमारी लाइफ का पार्ट बन चुका है बिना उसके हमारे के काम सम्भव नहीं होते है , और आज कल जिस तरह से हमारे देश में विकाश हो रहा है उसी तरह से लैपटॉप का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है।
           लैपटॉप के बगैर किसी भी टाइप का काम हो ऑफिसियल ,डाटा स्टोर ,डाटा ट्रांसफर ,ईमेल,प्रिंटिंग प्रेजेंटेशन,स्टडी  और न जाने क्या क्या सभी टाइप के कामो में ये हमारी मदद करता है और करता रहेगा।  तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है भई हम इसका केयर करें।

       दोस्तों मैंने बोहोत सारे ऑफिसेस या घरों में लैपटॉप की अजीब हालत में देखा है। धूल गन्दगी में लिपटे हुए। भाई ऐसा क्यों। करते हो थोड़ा सा साफ ही तो करना है।


 चलिए अब आपको में लैपटॉप के इस्तेमाल में कुछ बाते बताने जा रहा हूँ जिससे लैपटॉप को ख़राब होने से बचाया जा सकता है।

1 सफाई
   दोस्तों लैपटॉप में ज्यादातर प्रोब्लेम्स डस्ट की वजह से होती है , motherboard ख़राब होना ,उसब पोर्ट में प्रॉब्लम होना , cd /dvd रुक रुक के चलना ,हिट होना। अगर इन परेशानियों से बचना चाहते है तो प्लीज लैपटॉप को थोड़ा साफ सुथरा रखिये ,एक बार कॉटन के कपड़े से अचे से साफ जरूर करें।

2  लैपटॉप को बेड पर उसे न करें , दोस्तों लैपटॉप के निचे वाले पैनल से लैपटॉप की गर्म हवाएं बहार निकलती है अगर लैपटॉप को बेड पर जयादा देर तक यूज़ करते है  तो प्लेस  बात का ध्यान रखिये।

3  अपने डाटा को सेफ रखिये.
    दोस्तों अगर आप official  या किसी भी टाइप का डाटा अपने लैपटॉप में रखे है तो बेहतर होगा उसका बैकअप किसी एक्सटर्नल स्टोरेज में रखा करें क्योंकि हार्डडिस्क का कोई भरोसा नहीं।

4 बैटरी चार्जिँग में लैपटॉप को जयादा देर तक न छोड़े , अगर आपके लैपटॉप की बैटरी 40 % हो  तभी चार्ज करेँ

dosto मेरी ये पोस्ट आपको अछि लगी हो तो कमेंट और शेयर करे इसी तरह की कुछ खाश बातें में हमेशा आपके लिए लता रहूँगा


धन्यवाद् 

1 comment:

windows 10 में डाटा चोरी से है परेशान

onkar हेलो दोस्तों , आखिर बोहोत दिनों के बाद मै फिर से आपके लिए लेकर आया हु एक और नई चीज़। दोस्तों आजकल हमारे पास जितने भी लैपटॉप कंप्...