Monday, May 21, 2018

windows 10 में डाटा चोरी से है परेशान

onkar
हेलो दोस्तों , आखिर बोहोत दिनों के बाद मै फिर से आपके लिए लेकर आया हु एक और नई चीज़।

दोस्तों आजकल हमारे पास जितने भी लैपटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल हो रहे है हम सभी  विंडो के लेटेस्ट version को use  कर रहे है , क्या कभी अपने महसूस किया है इस version में डाटा चोरी का अगर हा तो फिर मेरी ये पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है।
चलिए अब हम आपको बताने जा रहे की कैसे आप 10 में डाटा खफत या डाटा अपने आप लॉस हो जाने के इस प्रॉब्लम से निपट सकते है।


विंडोज 10 में एक मीट्रिक इंटरनेट कनेक्शन कैसे सेट करें ?

स्टार्ट मेनू खोलें और सेटिंग्स का चयन करें।


नेटवर्क और इंटरनेट लिंक पर क्लिक करें।



साइडबार से वाई-फाई का चयन करें।



अपने मौजूदा कनेक्शन के तहत ज्ञात नेटवर्क लिंक प्रबंधित करें पर क्लिक करें।
उस नेटवर्क का चयन करें जिसका आप वर्तमान में उपलब्ध लोगों की सूची से उपयोग कर रहे हैं।

properties पर क्लिक करें।


                               Metered connection section ढूंढें और स्विच को चालू पर टॉगल करें।

बस इतना करने के बाद कंप्यूटर को एक बार रीस्टार्ट कर ले।










Tuesday, March 13, 2018

ख़रीदा है hp का ink tank प्रिंटर और करना चाहते है setup तो जानिए उसके तरीके

HP gt 5810 or HP 5820 Printer installation


हेलो दोस्तों

     मैंने अपनी पिछली  पोस्ट में लिखा था  hp 5810 या 5820 (ink tank ) प्रिंटर का installation कैसे करना है वो बताऊंगा , तो वादे के मुताबिक मैं आज हाज़िर हूँ।

   अपने ख़रीदा है hp का ink tank प्रिंटर और करना चाहते है setup तो  जानिए उसके तरीके यहाँ क्लीक करे

दोस्तों hp हमेसा मार्केट में जब भी कोई नया प्रोडक्ट लाता है तो लाजवाब  ही लाता है। आज कल inktank प्रिंटर का चलन मार्केट में चल रहा है तो hp ने भी अपने प्रोडक्ट में इंक टैंक प्रिंटर जोड़ लिया।
  दोस्तों इसका सेटअप बोहोत ही आसान है अगर आपने ऑनलाइन ख़रीदा है इस प्रिंटर को तो बिना पैसे खर्च किये भी आप इसका इंस्टालेशन कर सकते है खुद से (वीडियो का लिंक ऊपर है ) .

इंस्टालेशन की कुछ खास बाते 

दोस्तों इस प्रिंटर को इन्सटॉल करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखना है
१ प्रिंटर के डब्बे से आपको अक्सेसरीज़ क्या क्या मिल रही है , जैसे इंक की सारी  बोतले  , सॉफ्टवेयर डिस्क ,
पावर केबल , डाटा केबल , और हेड के दो पैकेट जो मैं निचे इमेज में दिखा रहा हूँ  सॉफ्टवेयर डिस्क (online download gt 5810 software  ) (gt 5820 )
 
 
   

२. दूसरी जरुरी बात ये की इस प्रिंटर  इंस्टॉलशं प्रिंटर ऑफ करके नहीं बल्कि ऑन करके किया जाता है।

चलिए अब करते है प्रिंटर का installation

सबसे पहले प्रिंटर को unbox यानि डब्बे से बाहर निकालेंगे , इसके बाद जो भी ब्लू कलर का stikker आप को दिखे उसे हटा लें , अब प्रिंटर को पावर ऑन करे। फिर कलर बॉटल को unpacking करना है ध्यान रखिये की बॉटल का ढक्क्न खोल कर उसका मुँह पर लगा stikker भी हटाना है। फिर ढक्कन लगा देना है। अब इंक टैंक का ढक्क्न हटाइये और पहले yellow color डालना शुरू कीजिये जैसे वीडियो में दिखाया गया है।  एक एक करके इसी प्रकार पहले इंक डालना है , जब सारा इंक डालना हो जाये तब head को पैकेट से निकालिये ध्यान रहे हेड के सर्किट को छूना नहीं है। अब हेड को लगाने से पहले प्रिंटर में पप्पेर डाल दीजिये पप्पेर ऊपर की तरफ डाला जायेगा। पप्पेर डालने के बाद (हेड पहले tricolor का लगाना है फिर ब्लैक )हेड को अंदर प्रिंटर में डालिये जैसा वीडियो में दिखाया गया है हेड में एक स्टिक्केर लगा होता है और एक orange कलर का कैप उसे हटा लेना है फिर एक एक करके दोनों हेड अंदर लगाना है अब हेड लग जाने के बाद उसे लोक कर दे। और प्रिंटर का दोनों डोर भी बंद कर दे।

           थोड़ी देर के बाद प्रिंटर के डिस्प्ले श्रीं पर P लिखा हुआ आएगा उस समय प्रिंटर में पेज रेज्यूम बटन को दबा कर रखे ,प्रिंटर के पेपर खींचने तक रुके जैसे ही पेपर लोड हो बटन से हाथ हटा ले अब प्रिंटर एक पेपर प्रिंट करेगा उस पेपर को स्कैनर में डाल कर प्रिंटर का कलर बटन दबाये बस एक बार दबाना है , अब थोड़ा wait करें डिस्प्ले स्क्रीन पर 0 लिखा आएगा। प्रिंटर काम करने के लिए बिलकुल रेडी हो चूका है।

           दोस्तों ये था प्रिंटर का सेटअप करना ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे मोबाइल पे कॉल कर सकते है।
हा एक और बात सारा प्रोसेस के बाद प्रिंटर को 45 मिनट तक on ही रखना है। 




मेरी ये post कैसी लगी comments जरूर दे 



आपका 

  ओंकार नाथ राव 
मोबाइल no : - 86 51181172 


Wednesday, March 7, 2018

आपको क्या चाहिए

आपको क्या चाहिए ? 

 सॉफ्टवेयर support या hardware support
 मेरे ब्लॉग में सब मिलेगा एक बार demand तो कीजिये।


 कंप्यूटर ,लैपटॉप या प्रिंटर से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिलेगा। 



मेरी अगली पोस्ट होगा

  HP के 5810 और 5820 प्रिंटर का installation , पढ़ना न भूले और comments  करना भी


Laptop, Computer में WhatsApp कैसे चलायें

नमस्कार दोस्तों

   मेरा नाम ओंकार है और आज मैं  आपके लिए लेकर आया हूँ लैपटॉप या कंप्यूटर मे whatsapp कैसे use करें।
दोस्तों whatsapp हमारे लाइफ का हिस्सा बन चूका बिना इसके हमारी दैनिक दिनचर्या अधूरी सी लगने लगती मुझे तो इसकी इतनी बुरी लत लगी है की क्या कहुँ ,अगर whatsapp पे sms आना बंद हो जाता है तो ऐसा लगता है की दनिया में मेरा कोई है ही नहीं।  
                                    हो सकता है ये प्रॉब्लम सिर्फ मेरे साथ ही नहीं कई लोगो में है , मेरा जॉब भी वैसा ही है ,और आज कल तो 99 % ऑफिसियल वर्क whatsapp पे ही होते है। 
                                                             
                               
ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प अपने मोबाइल में ही use करते है लेकिन जरा सोचिये अगर किसी फ्रेंड्स ने आपको व्हाट्सप्प में किसी सॉफ्टवेयर को सेंड कर दिया आपके लिए ,या फिर pdf फाइल भेज डाला,या winzip में photos भेज डाला जिसे बिना कंप्यूटर  में डाउनलोड किये खोल नहीं सकते तो क्या करेंगे , generally मैंने कुछ लोगो को देखा है मोबाइल में डाउनलोड करके वो डाटा केबल के जरिये कंप्यूटर  में फाइल को कॉपी करते है फिर use करते है , लेकिन आज मेरी इस पोस्ट से आप ये जान सकते है की बिना डाटा केबल लगा के सिर्फ इंटरनेट की मदद से whatsapp आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में चला सकते है। 

सबसे पहले मोबाइल और लैपटॉप दोनों में इंटरनेट ऑन कीजिये इसके बाद लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन कीजिये (google chrom download ) और टाइप कीजिये https://web.whatsapp.com फिर एंटर कीजिये
आपके कंप्यूटर स्क्रीन में  आएगा   

ये whatsapp का कोड है जो ब्लैक स्क्रीन में दिखेगा आप अपने  व्हाट्सप्प खोलिये और राइट साइड में तीन डॉट दिखेगा वहाँ पर टच कीजिये
 फिर  आपके सामने whatsapp web का ऑप्शन आएगा उसे टच कीजिये , कैमरा  होगा और एक स्कैनर चलेगा उसे लैपटॉप श्रीं के सामने लेकर आपको सं करना है. 
जैसा स्क्रीन में दिखाया गया है 

थोड़ा वेट कीजिये व्हाट्सप्प आपके लैपटॉप  में on हो जायेगा 




दोस्तों अगर मेरी ये पोस्ट आपको अछि लगी तो like शेयर और comments जरूर करें। 
धंन्यवाद 


Saturday, March 3, 2018

software

दोस्तों मेरे इस पेज में खाश सॉफ्टवेयर की लिंक्स है जिससे आप डाउनलोड कर सकते है। ......

vlc media player for 32 or 64 bit

michrosoft toolkit

adobe reader x

Thursday, March 1, 2018

अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो जानिए कुछ खास बाते

अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो जानिए कुछ खास बाते

   हेलो दोस्तों
          मेरा नाम ओंकार है ,और मैं एक कंप्यूटर  हार्डवेयर इंजीनियर हूँ। हर रोज मैं कंप्यूटर और लैपटॉप की कई प्रोब्लेम्स को देखता हूँ कॉस्टमर्स को परेशान होते पैसे खर्च करते हुए ,देखता हूँ। लैपटॉप आज की हमारी लाइफ का पार्ट बन चुका है बिना उसके हमारे के काम सम्भव नहीं होते है , और आज कल जिस तरह से हमारे देश में विकाश हो रहा है उसी तरह से लैपटॉप का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है।
           लैपटॉप के बगैर किसी भी टाइप का काम हो ऑफिसियल ,डाटा स्टोर ,डाटा ट्रांसफर ,ईमेल,प्रिंटिंग प्रेजेंटेशन,स्टडी  और न जाने क्या क्या सभी टाइप के कामो में ये हमारी मदद करता है और करता रहेगा।  तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है भई हम इसका केयर करें।

       दोस्तों मैंने बोहोत सारे ऑफिसेस या घरों में लैपटॉप की अजीब हालत में देखा है। धूल गन्दगी में लिपटे हुए। भाई ऐसा क्यों। करते हो थोड़ा सा साफ ही तो करना है।


 चलिए अब आपको में लैपटॉप के इस्तेमाल में कुछ बाते बताने जा रहा हूँ जिससे लैपटॉप को ख़राब होने से बचाया जा सकता है।

1 सफाई
   दोस्तों लैपटॉप में ज्यादातर प्रोब्लेम्स डस्ट की वजह से होती है , motherboard ख़राब होना ,उसब पोर्ट में प्रॉब्लम होना , cd /dvd रुक रुक के चलना ,हिट होना। अगर इन परेशानियों से बचना चाहते है तो प्लीज लैपटॉप को थोड़ा साफ सुथरा रखिये ,एक बार कॉटन के कपड़े से अचे से साफ जरूर करें।

2  लैपटॉप को बेड पर उसे न करें , दोस्तों लैपटॉप के निचे वाले पैनल से लैपटॉप की गर्म हवाएं बहार निकलती है अगर लैपटॉप को बेड पर जयादा देर तक यूज़ करते है  तो प्लेस  बात का ध्यान रखिये।

3  अपने डाटा को सेफ रखिये.
    दोस्तों अगर आप official  या किसी भी टाइप का डाटा अपने लैपटॉप में रखे है तो बेहतर होगा उसका बैकअप किसी एक्सटर्नल स्टोरेज में रखा करें क्योंकि हार्डडिस्क का कोई भरोसा नहीं।

4 बैटरी चार्जिँग में लैपटॉप को जयादा देर तक न छोड़े , अगर आपके लैपटॉप की बैटरी 40 % हो  तभी चार्ज करेँ

dosto मेरी ये पोस्ट आपको अछि लगी हो तो कमेंट और शेयर करे इसी तरह की कुछ खाश बातें में हमेशा आपके लिए लता रहूँगा


धन्यवाद् 
happy holi 


✋☎☎☎☎☎☎☎☎✂✂✂✂✂✉✉✉

windows 10 में डाटा चोरी से है परेशान

onkar हेलो दोस्तों , आखिर बोहोत दिनों के बाद मै फिर से आपके लिए लेकर आया हु एक और नई चीज़। दोस्तों आजकल हमारे पास जितने भी लैपटॉप कंप्...