HP gt 5810 or HP 5820 Printer installation
हेलो दोस्तों
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में लिखा था
hp 5810 या 5820 (ink tank ) प्रिंटर का installation कैसे करना है वो बताऊंगा , तो वादे के मुताबिक मैं आज हाज़िर हूँ।
अपने ख़रीदा है hp का ink tank प्रिंटर और करना चाहते है setup तो जानिए उसके तरीके यहाँ क्लीक करे
दोस्तों hp हमेसा मार्केट में जब भी कोई नया प्रोडक्ट लाता है तो लाजवाब ही लाता है। आज कल inktank प्रिंटर का चलन मार्केट में चल रहा है तो hp ने भी अपने प्रोडक्ट में इंक टैंक प्रिंटर जोड़ लिया।
दोस्तों इसका सेटअप बोहोत ही आसान है अगर आपने ऑनलाइन ख़रीदा है इस प्रिंटर को तो बिना पैसे खर्च किये भी आप इसका इंस्टालेशन कर सकते है खुद से (वीडियो का लिंक ऊपर है ) .
इंस्टालेशन की कुछ खास बाते
दोस्तों इस प्रिंटर को इन्सटॉल करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखना है
१ प्रिंटर के डब्बे से आपको अक्सेसरीज़ क्या क्या मिल रही है , जैसे इंक की सारी बोतले , सॉफ्टवेयर डिस्क ,
पावर केबल , डाटा केबल , और हेड के दो पैकेट जो मैं निचे इमेज में दिखा रहा हूँ

सॉफ्टवेयर डिस्क (
online download gt 5810 software ) (
gt 5820 )
२. दूसरी जरुरी बात ये की इस प्रिंटर इंस्टॉलशं प्रिंटर ऑफ करके नहीं बल्कि ऑन करके किया जाता है।
चलिए अब करते है प्रिंटर का installation
सबसे पहले प्रिंटर को unbox यानि डब्बे से बाहर निकालेंगे , इसके बाद जो भी ब्लू कलर का stikker आप को दिखे उसे हटा लें , अब प्रिंटर को पावर ऑन करे। फिर कलर बॉटल को unpacking करना है ध्यान रखिये की बॉटल का ढक्क्न खोल कर उसका मुँह पर लगा stikker भी हटाना है। फिर ढक्कन लगा देना है। अब इंक टैंक का ढक्क्न हटाइये और पहले yellow color डालना शुरू कीजिये जैसे वीडियो में दिखाया गया है। एक एक करके इसी प्रकार पहले इंक डालना है , जब सारा इंक डालना हो जाये तब head को पैकेट से निकालिये ध्यान रहे हेड के सर्किट को छूना नहीं है। अब हेड को लगाने से पहले प्रिंटर में पप्पेर डाल दीजिये पप्पेर ऊपर की तरफ डाला जायेगा। पप्पेर डालने के बाद (
हेड पहले tricolor का लगाना है फिर ब्लैक )हेड को अंदर प्रिंटर में डालिये जैसा वीडियो में दिखाया गया है हेड में एक स्टिक्केर लगा होता है और एक
orange कलर का कैप उसे हटा लेना है फिर एक एक करके दोनों हेड अंदर लगाना है अब हेड लग जाने के बाद उसे लोक कर दे। और प्रिंटर का दोनों डोर भी बंद कर दे।
थोड़ी देर के बाद प्रिंटर के डिस्प्ले श्रीं पर P लिखा हुआ आएगा उस समय प्रिंटर में पेज रेज्यूम बटन को दबा कर रखे ,प्रिंटर के पेपर खींचने तक रुके जैसे ही पेपर लोड हो बटन से हाथ हटा ले अब प्रिंटर एक पेपर प्रिंट करेगा उस पेपर को स्कैनर में डाल कर प्रिंटर का कलर बटन दबाये बस एक बार दबाना है , अब थोड़ा wait करें डिस्प्ले स्क्रीन पर 0 लिखा आएगा। प्रिंटर काम करने के लिए बिलकुल रेडी हो चूका है।
दोस्तों ये था प्रिंटर का सेटअप करना ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे मोबाइल पे कॉल कर सकते है।
हा एक और बात सारा प्रोसेस के बाद प्रिंटर को 45 मिनट तक on ही रखना है।
मेरी ये post कैसी लगी comments जरूर दे
आपका
ओंकार नाथ राव
मोबाइल no : - 86 51181172